[How to Find and Read Best Hindi Blogs] ऐसे खोजें आैर पढें हिन्दी ब्लॉग
भारत में हिन्दी पढने वालों की कोई कमी नहीं हैं, ऐसे इंटरनेट पर हजारों हिन्दी के बेहतरीन ब्लॉग और बेवसाइट हैं, लेकिन अभी भी हिन्दी सर्च में लोगों का हाथ तंग है, इसलिये एक ऐसा माध्यम होना आवश्यक है जो आपको बिना हिन्दी सर्च किये ही बेहतरीन हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग तक पहुॅचा सके -
![]() |
Best Hindi Blogs Mobile Application |
बेहतरीन हिन्दी ब्लॉग पढिये -
आपको बेहतरीन हिन्दी ब्लॉग तक पहुॅचाया जा सके, इसलिये टीम तकनीक द्रष्टा भारत ने एक हिन्दी ब्लॉग निर्देशिका - Hindi Blog Directory तैयार की है। इसके लिये आपको कंप्यूटर खोलने की आवश्यकता भी नहीं है, इसे एक एंड्राइड एप्लीकेशन के रूप में तैयार किया गया है, आप सीधे अपने स्मार्ट फोन पर बेहतरीन हिन्दी ब्लॉग का अपडेट पा सकते है और उन्हें पढ भी सकते हैं, इसके लिये अापको ज्यादाकुछ नहीं करना है बस गूगल प्ले स्टोर पर जाईये और "Best Hindi Blogs Aggregator" सर्च कीजिये या इस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कीजिये। यहॉ सब विषयों जैसे तकनीक, विज्ञान, स्वास्थ्य, जीवनशैली, यात्रा, व्यंजन, साहित्य, शिक्षा और मनोरंजन के ब्लॉग सम्मिलित किए गए हैं।
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाईये -
अगर अाप एक ब्लॉगर हैं और चाहते हैं कि आपका ब्लॉग सही पाठकों तक पहुॅचे तो आप भी अपना ब्लाॅग इस हिन्दी ब्लॉग निर्देशिका - Hindi Blog Directory में एड करा सकते हैं, यह बहुत आसान है बस besthindiblogs.com पर जाईये और Add My Blog पर क्लिक कीजिये और यहॉ दिया गया एक छोटा सा फार्म भर कर सबमिट कर दीजिये।
No comments:
Post a Comment