Showing posts with label कहानियाँ. Show all posts
Showing posts with label कहानियाँ. Show all posts

Wednesday, 21 August 2019

Ray tomlinson email inventor in hindi - जानिये रे टॉमलिंसन के बारे में

Ray tomlinson email inventor in hindi - जानिये रे टॉमलिंसन के                                               बारे में-

जरा दो मिनट के लिये सोच कर देखिये कि अगर ईमेल ना होता तो क्या आप झट से किसी को भी संदेश भेज पाते शायद नहीं आज भी आप टेलीग्राम और हाथ से लिखे हुएे पञों से ही काम चला रहे होते ईमेल के जन्मदाता रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) हमारे बीच में नहीं रहे हैं आइये जानते हैं उनकी इस क्रांत‍िकारी उपलब्ध‍ि के बारे में -
https://www.amarujala.com/technology/tech-diary/inventor-of-email-ray-tomlinson-vs-shiva-ayyadurai,https://www.jansatta.com/business/inventor-of-modern-email-ray-tomlinson-dies/74952/

Ray Tomlinson



Facts about ray tomlinson - जानिये रे टॉमलिंसन के बारे में
रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) अमेरिकी मूल के कंप्यूटर प्रोग्रामर थे इन्होने 1972 में पहला ईमेल संदेश एक नेटवर्क दूसरे नेटवर्क तक भेजने का आविष्कार किया और जैसे जैसे ईमेल के जरिये सूचना भेजने के फायदों का पता चलता गया इसका प्रयोग भी बढता गया और इस तरह यह नेटवर्क लोकप्रिय हो गया और इसी के साथ उन्होने इसी ईमेल में एट चिह्न (@) यानि ऍट द रेट, का प्रयोग किया ईमेल के क्षेञ में रे टॉमलिंसन (ray tomlinson) के इस महत्वपूर्ण योगदान के लिये उन्हें वर्ष 2012 में इंटरनेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया 

Ray Tomlinson Biography

जन्म - 23 अप्रैल 1941
स्थान - एम्सटर्डम, न्यूयॉर्क, अमेरिका
निधन - 5 मार्च 2016
खोज - ईमेल, एट चिह्न (@)
पुरस्कार - इंटरनेट हाल ऑफ फेम 

Success Story of Mark Zuckerberg in Hindi - मार्क जकरबर्ग सफलता की कहानी

Success Story of Mark Zuckerberg in Hindi - मार्क जकरबर्ग सफलता की कहानी-

दुनियां की सबसे बडी साइट फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्क (Mark Zuckerberg) ने इतनी कम उम्र में कैसे हासिल किया ये मुकाम आइये जानते है उनकी सफलता की कहानी  -

https://en.wikipedia.org/wiki/Mark_Zuckerberg,https://hi.wikipedia.org/wiki/मार्क_ज़ुकेरबर्ग

Mark Zukerberg


Mark Zuckerberg Success Story Facts in Hindi  - मार्क जकरबर्ग सफलता से जुडें महत्वणूर्ण तथ्य
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का पूरा नाम मार्क एलियट जकरबर्ग है
इनका जन्म 14 मई सन 1984 में अमेरिका में हुआ था
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने सोशल नेटवर्क साइट फेसबुक को 4 फरवरी 2004 को शुरू किया था
फेसबुक मार्क की पहली वेवसाइट नहीं थी मार्क जब 12 साल के थे तब उन्होेंने जुकनेट (Zucknt) नाम का मेसेंजिंग प्रोग्राम बनाया था जिसका इस्तेमाल उनके घर के भीतर बातचीत करने के लिए किया जाता था
इसके बाद जब वह उच्चमाध्यमिक स्कूल में थे तो इन्होने एक MP3 मीडिया प्लेयर भी बनाया था
फेसबुक बनाने से एक साल पहले जुक ने Facemash नाम की एक वेवसाडट बनायी जिसके लिए उन्होने हार्वड कॉलेज के डेटाबेस का हैक किया था
Facemash एक वोटिंग वेवसाइट थी जिसपर दो लडकियों के फोटो दिखाई देते थे और यूजर्स से कौन ज्यादा सुन्दर है के लिए वोटिंग कराई जाती थी
यह साइट कुछ ही समय में इतनी पोपुलर हो गयी कि कुछ ही समय में हार्वड का सर्वर क्रैश हो गया और इसके लिए जुकरबर्ग पर हैकिंग का इल्जाम भी लगा था
अब बारी आई फेसबुक की, फेसबुक का आइडिया जुक के पास दिव्य नरेन्द्र लेकर आया था दिव्य नरेन्द्र के दो और पार्टनर भी थे
दिव्य नरेन्द्र ने Mark को सोशल साईट बनाने का कहा था जिसका नाम “Harvard Connection” होगा
उसी हार्वर्ड कनेक्शन (Harvard Connection) पर काम करने के दौरान ही Mark को खुद की एक सोशल साईट बनाने का एक बेहतरीन विचार आया
मार्क ने फ़रवरी 2004 में thefacebook.com नाम की वेबसाइट को शुरू किया बाद में जिसे आज facebook.com के नाम से जाना जाता है
Mark ने यह काम अपने मित्र Eduardo Saverin के साथ किया था
आज Mark Zuckerberg पुरे दुनिया के सबसे बड़े Yongest Billionairs मे से एक है
Mark ने 19 मई 2012 को अपनी लम्बे समय की प्रेमीका Priscilla Chan, California की रहने वाली से शादी कर ली
mark zuckerberg biography in hindi, mark zuckerberg quotes in hindi, mark zukerberg story in hindi, 
mark zuckerberg history in hindi, mark zuckerberg biography in hindi pdf, life story of mark , zuckerberg, mark zuckerberg story behind facebook, mark zuckerberg success story in hindi, success story of mark zuckerberg in hindi, mark zuckerberg history in hindi


facts about sundar pichai in Hindi - सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये

Facts about sundar pichai in Hindi - सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये-

https://hindi.webdunia.com/famous-personalities-profile/profile-of-sundar-pichai-115081100020_1.html,https://www.itshindi.com/sundar-pichai.html
Sundhar Pichai

Interesting Facts About Sundar Pichai - सुंदर पिचाई केे बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी
सुन्‍दर पिचई का असली नाम पिचाई सुंदराजन है
सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु में 1972 में हुआ था
सुंदर पिचाई ने IIT खड़गपुर से पढ़ाई की है
पिचाई ने 2004 में सर्च टूलबार के टीम मेम्‍बर के रूप में गूगल ज्वाइन किया था 
सुन्‍दर पिचई ने जीमेल और गूगल मैप ऐप्स तैयार किए जो रातों रात लोकप्रिय हो गए
इसके बाद पिचाई ने गूगल के सभी प्रोडक्ट्स के लिए एंड्रॉइड ऐप तैयार किए
Google Chrome को बनाने का श्रेय भी सुन्‍दर पिचई को जाता हैै 
2013 के अंत में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की दौड़ में भी सुंदर पिचाई शामिल थे हालांकि, बाद में CEO of Microsoft Satya Nadella बने
आपको जानकारी आश्‍चर्य होगा कि सुंदर का बचपन में टेक्नोलाॅजी से लगाव बिल्कुल नही था वो अपने स्कूल की क्रिकेट टीम के कप्तान थे
गूगल में काम करने  से पहले सुंदर पिचाई McKinsey & Company के मैनेजमेंट कंसल्टिंग सेल में काम किया करते थे !

sundar pichai facts, Google's new CEO Sundar Pichai, Inspiring Life Facts about Google's New CEO, facts worth knowing about new Google CEO Sundar Pichai, Unusual Facts About Sundar Pichai, pichai sundararajan, anjali pichai and sundar pichai, sundar pichai story, sundar pichai history, sundar pichai personal life, sunder pichai biography

Tuesday, 13 August 2019

Larry page and google success story in Hindi - लैरी पेज और गूगल की सफलता की कहानी

लैरी पेज (Larry page) दुनियां की एक जानी मानी गूगल के संस्‍थापक है पर क्‍या आप जानतेे हैं कि इस कंपनी की शुरूआत लैरी पेज  (Larry page)  ने कैसेे और कब की थी अगर नहींं तो अाइयेे इस कंपनी केे संस्‍थापक की सफलता की कहानी (success story) के बारे में- Larry page and google success story in Hindi - लैरी पेज और गूगल की सफलता की कहानी -

https://www.google.com/search?q=about+larry+page&rlz=1C1CHBD_enIN844__844&oq=about+larry+page&aqs=chrome..69i57j0l5.11263j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8,https://www.biography.com/scientist/larry-page

Larry page's Life

Larry Page Google Biography in Hindi - लैरी पेज बायोग्राफी हिंदी में

  • लैरी पेज का जन्‍म 23 मार्च 1973 को संयुुक्‍त राज्‍य अमेरिका (United States of america) के राज्‍य मिशिगन (Michigan) में हुआ था
  • लैरी पेज का पूरा नाम लारेंस पेज (Lawrence Page) है
  • इनके माता पिता मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (Michigan State University) के कंंप्‍यूटर विज्ञान के प्रोफेेसर थे
  • लैरी पेज की रूचि कंप्‍यूटर में बचपन से ही थी
  • लैरी पेज ने स्‍टेन फाेेर्ड यूनिवर्सिटी मिशिगन (Stanford, University of Michigan) से कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्‍त की थी
  • यहॉ इनकी मुलाकत सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) से हुई और दोनों ने मिलकर 1996 में गूगल नामक सर्च इंजन की शुरूआत की थी
  • शुुरूआत में ये बडा साधारण सा सर्च इंजन था जल्‍द ही इसने दुनियांभर में लोकप्रियता हासिल कर ली
  • 1998 में लैरी और ब्रिन ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर का कर्ज लेकर गूगल इंक (Google Inc) कंपनी लॉन्‍च की, जिसका मुुख्‍यालय केलिफोर्निया की सिलिकान वैली (California's Silicon Valley) में है

  • गूगल जल्‍द ही पूरी दुनियां का चहेता बन गया
  • 2004 में गूगल के शेयर बाजार में उतारे गये जिसने लैरी पेेज और सर्गी ब्रिन (Larry Page and Sergey Brin) को अरबपति का दर्जा दिला दिया
  • गूगल की सबसे लोकप्रिय सेवा जीमेल (Gmail) की शुरूआत 1 अप्रेल 2004 को हुई थी,
  • 14 नबंवर 2006 को गूगल ने दुनियांं की सबसे लोकप्रिय और सबसे बडी विडियो लाइब्रेरी जिसे आप यूट्यू्ब (youtube) केे नाम से जानतेे हैंं का अधिग्रहण कर लिया
  • सन् 30 अप्रैल, 2009 को गूगल ने मोबाइल फोन के लिए पहला एंड्रॉयड ऑपेरटिंग सिस्‍टम (Android operating system) लॉच किया, जो इतना लोकप्रिय हुआ कि आज तक दुनियांभर के मोबाइल फोनों पर छाया हुआ है

  • अब तक लैरी पेज का गूगल पूरी दुनियाॅॅ पर छा चुुका था
  • सितम्‍बर 2013 में मशहूूर फोर्ब्स पत्रिका (Forbes Magazine) ने दुनियां के सबसे अमीर लोगों की सूची मेेंं लैरी को तेेरहवें स्‍थान पर रखा
  • गूूगल की कई सारी बेहतरीन सुविधाऐं लोगों के लिए नि शुल्‍क हैं जिसमें गूगल सर्च केे अलावा जी-मेल (Gmail), यूट्यूब (youtube), गूगल ट्रान्‍सलेट (Google Translate) और सोशल नेेटवर्किग साइट गूगल प्‍लस  (Social networking site Google Plus) मुख्‍य हैं
  • गूूगल की कमाई का मुख्‍य जरिया गूगल पर दिखाये जाने वाले विज्ञापनों से है जो गूगल के ऐडसेंस  (Google's AdSense) नामक प्‍लेटफार्म के जरियेे दिखाये जाते हैं, अगर आप ब्‍लॉगर (Blogger) हैं तो ऐडसेंस का महत्‍व जानते ही होंगे
  • इस प्रकार अपने उल्‍लेखनीय कार्यों के लिए लैरी पेज को अनेक पुरस्‍काराेेंं से सम्‍मानित किया गया हैै जिसमें मुख्‍य हैं- मारकोनी फाउंडेशन पुरस्कार (Marconi Foundation Prize,), ग्लोबल लीडर फॉर टुमॉरो (Global Leader for Tomorrow), टेक्निकल एक्सलेंस पुरस्कार (Technical Excellence Award), वेब्बी अवार्ड (Webby Award), पीपल्स वॉईस पुरस्कार (People's Voice Award), सर्च इंजन पुरस्कार (Search Engine Award)
  • अभी हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) का गूगल के बारे में कहा है कि “हम हमेशा कोई भी फिल्म बनाने से पहले सारी जानकारी खोजते हैं. जब हम फिल्म बनाते हैं तो फिर पूरा मामला शोध का हो जाता है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई भी फिल्मकार होगा, जिसका काम गूगल के बिना चल सकता है.”
  • लैरी की दिन-रात की मेहनत का ही फल है कि आज दुनियॉ भर में ज्‍यादातर लोग इंटरनेट (Internet) की शुरूआत गूगल से ही करते हैं, इंटरनेट उनके लिये दिन-ब-दिन आसान होता जा रहा है। थैंक्स फॉर लैरी पेज!
success story in hindi, success businessman story in hindi, google search engine hindigoogle search engine in hindi, google search engine in hindi language, Larry Page Untold Story, Larry Page and Google, Larry Page ki kahani, Inspirational Stories In Hindi, history of google in hindi , google history in hindi language, google information in hindi language, google owner name and photo, father of google, google company history

Sunday, 11 August 2019

प्रेरणादायक कहानियाँ

Success Of Story Vijay Shekhar Sharma-

विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) आज भारत की जानी-मानी कंपनी पेटीएम (Paytm) के Founder और CEOहैं, आईयेे जानते हैं विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) और इस मोबाइल एप्‍प पेटीएम (Paytm) की सफलता की कहानी (Success Story)
vijay shekhar sharma history in hindi,विजय शेखर शर्मा जीवनी - Biography in Hindi Jivani of Great ...
vijay shekhar sharma history in hindi


Vijay Shekhar Sharma Biography in Hindi -विजय शेखर शर्मा की बायोग्राफी हिंदी में

  • विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) का जन्‍म उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ जिले के एक छोटे से गॉव विजयगढ़ में 8 जुलाई 1973 को हुआ था,
  • इनकी शुरूआती पढाई एक हिंदी मीडियम स्कूल में विजयगढ, अलीगढ़ में ही हुई,
  • उच्‍च शिक्षा के लिये इन्‍हाेेनें दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया, यहॉ उनके आडें आयी अंग्रेजी, चूंकि वह हिंदी मीडियम स्‍कूल से पढें थे, इसलिये अंग्रेेजी न आने की वजह से यहॉ उन्‍हें बहुत परेशानी का सामना करना पडा, लेकिन अंग्रेजी न आने की वजह से उन्‍होनें अपना आत्‍मविश्‍वास कमजोर नहीं होने दिया
  • विजय एक मिडिल क्‍लास परिवार के थे, वह पैसे की अहमियत जानते थे, जब वह पढाई कर रहे थे तभी वो भी पढ़ाई के दौरान ही अपने एक दोस्त के साथ मिलकर बिज़नेस शुरू कर दिया था, फिर बाद में उसे अमेरिकन कंपनी लोटस इंटरवर्क्स को बेच दिया और अपनी ही कंपनी में नौकरी करने लग गये इससे उन्‍हें अच्‍छा खासा मुनाफा हुआ, करीब एक साल बाद कुछ अलग करने के लिये उन्‍होंने इस कंपनी की नौकरी को छोड दिया
  • नौकरी छोडने के बाद उन्‍होनें अपनी एक नई कंपनी शुरू की जिसका नाम था One97, लेकिन यह ठीक से नहीं चल पायी, सालभर में उन्‍हें काफी घाटा झेेलना पडा, हालत इतनी खराब हो गयी कि एक-एक पैसे बचाने के लिए उन्‍हें काफी मेहनत करनी पडती थी. बस का किराया बचाने के लिये वह पैदल चलते थे. कभी-कभी पूरा दिन सिर्फ दो प्याली चाय पर ही गुजर जाता था, यहां तक की उनकी कोई शादी करने को भी तैयार नहीं था, इस बीच वह लोगों के घर जाकर कंप्‍यूटर रिपेयर (Computer Repair) करने का काम करते थे
  • जब बात एक-एक पैसा बचाने की तो विजय की जीवन में छुट्टे पैसे बहुत अहम थे, लेकिन उन्‍होने देखा कि चाहें ऑटो वाला हो, चाहे दुकान वाला या रिक्‍शेे वाला सभी जगह उन्‍हें छुट्टे पैसे के लिये बहुत परेशान होना पडता था और यहीं से उनके दिमाग में आयडिया आया पेटीएम (Paytm) बनाने का। पेटीम की शुरुआत 2010 में हुई
  • विजय की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव उस समय आया, पेटीएम ने घरेलू और भारत मे होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (International cricket match) के लिए टाइटल स्पांसर बनने का मौका मिला. आज छुट्टों और छोटे-छोटे लेन-देन की बदौलत कम्पनी का कुल कारोबार 15,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है और आज ज्‍यादतर लोग छुट्टे के लिये पेेटीएम करते हैं 
vijay shekhar sharma education, PayTM Founder Vijay Shekhar Sharma Biography, Paytm founder, Vijay Shekhar Sharma's incredible life story, PAYTM founder Vijay Shekhar Sharma success story in Hindi, life story.

Latest 10 best phone in India 2023

1. Samsung Galaxy S22 : The Galaxy S22 is Samsung's latest flagship phone, released in January 2022. It features a 6.2-inch AMOLED displ...